श्रीनगर में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, फायरिंग में 1 जवान घायल
सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर के करण नगर और छत्ताबल इलाके में नाकाबंदी कर रही थी. उसी दौरान Terrorists की ओर से गोलीबारी हुई CRPF के एक जवान इस गोलीबारी में घायल हुआ है. गोली उसकी दाहिने पैर में लगी. जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है
साथ ही कुछ Terror छत्ताबल इलाके में ही छिपे हुए हैं इसी इलाके में Firing हुई थी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवान Terrorists को घेरे हुए हैं दोनों तरफ से भारी Firing की बात भी कही जा रही है. मुठभेड़ जारी है
जम्मू कश्मीर में Terrorists और security forces के बीच मुठभेड़ का दौर थम नहीं रहा है जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पुराने इलाके छत्ताबल में आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है इस हमले में 1 जवान के घायल होने की News है.